स्टॉक मार्केट नॉलेज
बेगिनेर्स से एक्सपर्ट तक का सफर,,,,,,,,,,
हेलो फ्रेंड्स ,
मै हूँ आनंद और क्रिस्टल मार्केट नॉलेज में आपका स्वागत है ! सबसे पहले एक सवाल पूछना चाहूँगा की क्या आप लोग शेयर मार्केट में
पैसा कमाना चाहते है ? तो आपका
यहाँ स्वागत है ! और हाँ जिनका नुकसान हुआ है वो भी यहाँ से मत जाइयेगा क्यों की
आपको यहाँ स्टॉक मार्केट क्या है से लेकर एक एक्सपर्ट तक की सारी जानकारी मै यहाँ
आपके साथ शेयर करनेवाला हूँ ! जैसे की आप लोगों ने नोटिस किया होगा
की बहूत सारे लोगों ने मार्केट से लोखों नहीं करोड़ों कमाए है !
किसी महान व्यक्ति ने कहा है
"पैसे से पैसा कमाओ "
सिर्फ
मेहनत करने से अगर कोई करोडपति बनता तो बात ही क्या थी आपके पास मेहनत के साथ
साथ नॉलेज भी होना जरुरी है !और हाँ ये
मै हिंदी में इसलिए लिख रहा हूँ क्यों की ये जानकारी सभी को मिले सभी को आसानी से
समज में आये ! मुझे स्टॉक मार्केट मे लगबघ
8 साल हो गये है ! तो आपको मेरे एक्सपीरियंस के साथ साथ जानकारी भी दूंगा जो की आपको कोई
बाहर फ्री में नहीं देगा इसके आपको बाहर 3०००० से 4०००० पेमेंट करना पड़ेगा और आपको इतने अच्छे से सिखाया भी नहीं जायेगा तो
चलो शुरू करते है की मै आपको क्या क्या सिखाऊंगा !
(बेसिक)
1 एक्सचेंज किसे कहते
है ?
2 स्टॉक क्या चीज है ?
3 स्टॉक ऊपर नीचे
क्यों जाता है ?
4 ब्रोकर किसे कहते
है ?
5 ब्रोकर कैसे चुने ?
6 एडवाइजरी कैसे काम
करती है ?
7 मार्केट में पैसा
कमाने के कितने तरीके है ?
8 सरल और साधारण
तरीका क्या है ?
9 कौन कौन से सेगमेंट
होते है ?
10 सुरुवाती सेगमेंट
का चुनाव
(एडवांस)
1 इक्विटी स्टॉक,
ऑप्शन, फ्यूचर
2 कमोडिटी
3 करेंसी
4 चार्ट कैसे समझते
है ?
5 चार्ट का ट्रेंड
( बुलिश ट्रेंड / बेरिश ट्रेंड )
6 स्टॉक का चुनाव
7 ऑप्शन का चुनाव
8 एंट्री और एग्जिट
9 इंडिकेटर का चुनाव
10 प्रॉफिट का
इन्वेस्ट
इस तरह से हम टोटली बेसिक 10 पार्ट में और एडवांस 10 पार्ट में सीखेंगे और साथ ही
ग्लोबल मार्केट का इफेक्ट और बचने का तरीका सीखेंगे
!और ये सब हम सीखेंगे आसान भाषा में और
ये सब हम टोटली फ्री में सीखेंगे !
हेलो फ्रेंड्स ,
मै हूँ आनंद और क्रिस्टल मार्केट नॉलेज में आपका स्वागत है ! सबसे पहले एक सवाल पूछना चाहूँगा की क्या आप लोग शेयर मार्केट में
पैसा कमाना चाहते है ? तो आपका
यहाँ स्वागत है ! और हाँ जिनका नुकसान हुआ है वो भी यहाँ से मत जाइयेगा क्यों की
आपको यहाँ स्टॉक मार्केट क्या है से लेकर एक एक्सपर्ट तक की सारी जानकारी मै यहाँ
आपके साथ शेयर करनेवाला हूँ ! जैसे की आप लोगों ने नोटिस किया होगा
की बहूत सारे लोगों ने मार्केट से लोखों नहीं करोड़ों कमाए है !
किसी महान व्यक्ति ने कहा है
"पैसे से पैसा कमाओ "
सिर्फ
मेहनत करने से अगर कोई करोडपति बनता तो बात ही क्या थी आपके पास मेहनत के साथ
साथ नॉलेज भी होना जरुरी है !और हाँ ये
मै हिंदी में इसलिए लिख रहा हूँ क्यों की ये जानकारी सभी को मिले सभी को आसानी से
समज में आये ! मुझे स्टॉक मार्केट मे लगबघ
8 साल हो गये है ! तो आपको मेरे एक्सपीरियंस के साथ साथ जानकारी भी दूंगा जो की आपको कोई
बाहर फ्री में नहीं देगा इसके आपको बाहर 3०००० से 4०००० पेमेंट करना पड़ेगा और आपको इतने अच्छे से सिखाया भी नहीं जायेगा तो
चलो शुरू करते है की मै आपको क्या क्या सिखाऊंगा !
(बेसिक)
1 एक्सचेंज किसे कहते
है ?
2 स्टॉक क्या चीज है ?
3 स्टॉक ऊपर नीचे
क्यों जाता है ?
4 ब्रोकर किसे कहते
है ?
5 ब्रोकर कैसे चुने ?
6 एडवाइजरी कैसे काम
करती है ?
7 मार्केट में पैसा
कमाने के कितने तरीके है ?
8 सरल और साधारण
तरीका क्या है ?
9 कौन कौन से सेगमेंट
होते है ?
10 सुरुवाती सेगमेंट
का चुनाव
(एडवांस)
1 इक्विटी स्टॉक,
ऑप्शन, फ्यूचर
2 कमोडिटी
3 करेंसी
4 चार्ट कैसे समझते
है ?
5 चार्ट का ट्रेंड
( बुलिश ट्रेंड / बेरिश ट्रेंड )
6 स्टॉक का चुनाव
7 ऑप्शन का चुनाव
8 एंट्री और एग्जिट
9 इंडिकेटर का चुनाव
10 प्रॉफिट का
इन्वेस्ट
इस तरह से हम टोटली बेसिक 10 पार्ट में और एडवांस 10 पार्ट में सीखेंगे और साथ ही ग्लोबल मार्केट का इफेक्ट और बचने का तरीका सीखेंगे !और ये सब हम सीखेंगे आसान भाषा में और
ये सब हम टोटली फ्री में सीखेंगे !
1 एक्सचेंज किसे कहते है ?
चलो फ्रेंड्स तो शुरू करते है पहले टॉपिक से एक्सचेंज किसे कहते है ? तो आप एक्सचेंज से तो समज ही गए होंगे ! एक्सचेंज मतलब अदला बदल करने की जगह बोल सकते हो या फिर लेन देन की जगह मानलो ये एक ही है ! तो इंडिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है BSE यानि बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज वैसे इंडिया में अब 2 एक्सचेंज काफी मशहूर है ! एक BSE और दूसरा NSE बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नासनल स्टॉक एक्सचेंज सबसे पहले सुरुवात हुई BSE की यानि बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इसकी शुरुआत कैसे हुई सुनो
एक बरगद के पेड़ के निचे 1875 में BSE की स्थापना हुई इसकी शुरुआत उस समय के जाने मने बिजनेस मैन प्रेमचंद रोयचंदजी ने की थी आप उन्हें BSE के फाउंडर भी कह सकते है ! उस समय उसे लोग स्टॉक ब्रोकर असोसिएशन के नाम से जानते थे ! हालांकि इसकी शुरुआत एक रूपये के शुल्क के साथ हुई थी इसमें लगबघ ३१८ लोग सामिल थे ये दलाल और लोग एक बरगद के पेड़ के निचे आकर शेयर का सौदा करते थे बाद में इसे दलाल स्ट्रीट के नाम से जाना जाने लगा ! आज की डेट में BSE में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां सामिल है ! ये दुनिया का 11 सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ! और ये एक्सचेंज अब 417 शहरों तक पहुंचा है ! और ये एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज साथ ही ये दुनिया का 3 रा सबसे पुराना एक्सचेंज है !
शुरुआत में यहाँ बहुत ही कम संख्या में स्टॉक अवेलेबल थे! और साथ ही यह उस समय ऑफलाइन सेवा में था यानि मान के चलो की एकदम धीमा प्रोसेस था! क्यों की उस समय इतनी टेक्नोलॉजी नहीं थी साधन नहीं थे! तो लोग उस समय कैसे ट्रेड करते होंगे कम्पलीट ऑफलाइन यानि पेपर वर्क के जरिये जिसमे काफी समय जाया होता था! कुछ समय बाद ये जैसे ही न्यूज़ पेपर में आने लगा तब लोग इससे काफी प्रभावित हुए! लेकिन तभी पेपर वर्क के चलते ये स्लो था!
उदा :
अगर मानलो आप को आज एक पेपर के न्यूज़ से पता चला की एक शेयर की कीमत १०० रूपये का है! और आप चले बैंक में की मुजे इस शेयर में पैसा लगाना है! तो आपका खरीदने का पूरा प्रोसेस ख़तम होने तक उस शेयर की कीमत में काफी चेंज हो चुकी होगी !
अब ये हालात नहीं है जिसके चलते हमें इतनी तकलीफ नहीं होरही है! अब वो हालत नहीं रहे आजकल टेक्नोलॉजी बहोत जादा आगे बढ़ चुकी है जिसकी वजह हम लोग आजकल कहीं से भी कभी भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है!
और NSE को देखा जाये तो ये तकनकी रूप से काफी अग्रणी एक्सचेंज है! जो की दिल्ली में है! ये होगया एक्सचेंज शुरुआत अब देखते है ये कैसे काम करता है!
शुरू में आप ने नाम सुना होगा दलाल स्ट्रीट तो दलाल क्या करता है वो एक कीमत पर खरीदता है और दूसरी कीमत पर बेचता है! तो इस पूरी कार्यवाही में एक से खरीदना और दुसरे को बेचना यहाँ तक दो अमाउंट हो गए पहला वो जिससे ख़रीदा दूसरा वो जिसको बेचा जैसे की मन लो आपने एक नया मोबाइल ख़रीदा 10000 का और अपने वो बेचा 11000 में तो समजलो की दोनों अमाउंट में चेंज होगया तो आप इसमें एक दलाल होगये और मोबाइल एक स्टॉक होगया जिसे आप ने 10000 में ख़रीदा और 11000 में बेचा तो आपका कितना फायदा हुआ 1000 का फायदा हुआ तो इसी तरह किसी एक से स्टॉक को खरीदकर किसी दुसरे को देने की कार्यवाही को एक्सचेंज कहते है ! जो की बढ़ते और घटते कीमत के साथ एक एक्सचेंज की कार्यवाही कर रहा है!

